जगदलपुर खेलकूद

25 वीं राज्य स्तरीय शालेय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा का हुआ शुभारंभ

जगदलपुर। स्थानीय पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा आज शुभारंभ हुआ। देश में 1960 में शुरू हुए सुब्रतो कप जैसे स्पर्धाएं खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को शालेय स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती है।

इस मौके पर विधायक किरण देव ने कहा कि खिलाड़ी अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन से न केवल अपने विद्यालय और क्षेत्र, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन करें। बस्तर जैसे आदिवासी और दूरस्थ अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन, संसाधन और मंच देने की।

राष्ट्रीय खिलाड़ी अमृता पोड़ियामी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ स्पर्धा में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई।

स्पर्धा में उपस्थित अतिथिगण एवं अन्य

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर संजय पाण्डे ने खिलाड़ियों से कहा कि हर प्रतियोगिता में जीत-हार अवश्यंभावी है, लेकिन खेलभावना के साथ अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन का अलग महत्व है।
विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कारपोरेशन श्रीनिवास राव मद्दी ने खिलाड़ियों को दक्षता के साथ प्रतिभा दिखाने की अपनी शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों को स्पर्धा के सुचारू रूप से आयोजन सुनिश्चित करने कहा।

जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि इस चार दिवसीय 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा के आयोजन में प्रदेश के पांच जोन बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा के 240 खिलाड़ी तथा 50 खेल प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर शामिल हो रहे हैं।

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंण्डावी, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवागंन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक और संचालक लोक शिक्षण के प्रतिनिधी अनिल मिश्रा, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा राकेश पाण्डे तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी, प्रधानचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *