जगदलपुर

प्रतिबंध अवधि में रेत का उत्खनन कर भंडारण करने वालों पर होगी कार्यवाही : कलेक्टर

जगदलपुर। राज्य शासन के आदेशानुसार कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर प्रभावी रोक लगाने हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में किया गया।

कलेक्टर ने कहा कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर खनिज राजस्व विभाग द्वारा सतत कार्यवाही करें। साथ ही प्रतिबंध अवधि में रेत का उत्खनन कर भंडारण करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। खनिज विभाग द्वारा जिले में संचालित खदानों की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दें ताकि एसडीएम खदान साइड का भी निरीक्षण करें। बैठक में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज, राजस्व,परिवहन, वन और पर्यावरण विभाग द्वारा संयुक्त से जांच कर कार्यवाही पर चर्चा किया गया। इसके अलावा नवीन रेत खदान घोषित करने, भार क्षमता से अधिक खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने परिपेक्ष्य में तारपोलीन ढके खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने, खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन में जप्त वाहनों को नजदीकी पुलिस थाना में सुरक्षित रखे जाने हेतु थाना प्रभारियों से आवश्यक सहयोग के संबंध में चर्चा किए।खदान सीमाकंन हेतु राजस्व विभाग से सहयोग की समीक्षा किए। जिले के समस्त निर्माण विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों में उपयोग हेतु संभावित खनिज की मात्रा की जानकारी और रॉयल्टी जमा करने के संबंध में चर्चा किया।

बैठक में वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, सभी एसडीएम और तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी, खनिज विभाग के अधिकारी शिखर चेरपा सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *