जगदलपुर

सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को अपर कलेक्टर ने दिया पेंशन प्राधिकार पत्र

जगदलपुर। शासन के निर्देशानुसार और कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में आज आयोजित समारोह में वर्ष 2025 मई माह में सेवानिवृत्त हुए 28 शासकीय सेवकों को अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट करने सहित शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया और पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की पहल से प्रत्येक माह सेवानिवृत्त हो रहे जिले के शासकीय सेवकों को उनकी शासकीय सेवा काल के समाप्ति के समय पर ही पीपीओ जारी करने का सार्थक प्रयास लगातार किया जा रहा है। साथ ही अब सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को तत्काल जीपीएफ प्राधिकार पत्र भी प्रदान किया जा रहा है। अपर कलेक्टर ने इन सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को घर-परिवार और समाज के लिए ज्यादा समय देने की समझाइश देते हुए कहा कि इतनी लम्बी शासकीय सेवा के दीर्घानुभव को अब समाज के हित में लगाएं। समाज को जागरूक करने सहित भावी पीढ़ी को भी सरकारी सेवाओं के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करें। इस मौके पर उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों की स्वस्थ और सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर सयुंक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन कमलेश रायस्त ने भी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों की स्वस्थ सुखमय एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान सहायक कोषालय अधिकारी बताया कि मई माह में सेवानिवृत्त 28 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र जारी की गई है। वहीं 03 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को जीपीएफ प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने भी अपने अनुभव को साझा कर शासन-प्रशासन के द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजन को सराहनीय पहल निरूपित करते हुए आभार व्यक्त किए। सहायक कोषालय अधिकारी ममता ध्रुव सहित कोषालय कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *