जगदलपुर

बस्तर जिले के विभिन्न स्कूलों में अग्निवीर वायु सेवा भर्ती की युवाओं को जानकारी दी गई

जगदलपुर। भारतीय वायुसेना की अग्निपथ योजना के अंतर्गत बस्तर जिले में अग्नि वीर वायु भर्ती को लेकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में 21 से 25 अप्रैल तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एयर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों में सुशांत सिंह और आनंद कुमार ने जिले के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया से लेकर सैन्य जीवन के अनुभवों तक की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस अभियान की शुरुआत 21 अप्रैल को शहर के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर से हुई। 22 अप्रैल को सेजेस लोहण्डीगुड़ा, 23 अप्रैल को सेजेस बकावंड, 24 अप्रैल को सेजेस बस्तर और 25 अप्रैल को सेजेस तोकापाल में कैंप आयोजित किए गए। प्रत्येक स्थान पर 100 से 200 विद्यार्थियों के समूहों को प्रशिक्षित किया गया।

युवा छात्रों को भर्ती प्रक्रिया की विशेष जानकारी दी 

एयरफोर्स अधिकारियों ने युवाओं को अग्निवीर वायु बनने की पात्रता, चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण, वेतन-भत्ते, करियर ग्रोथ और अनुशासन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रशासनिक सहयोग और विशेष पहल

इस अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कलेक्टर हरिस एस और जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के नेतृत्व में रोजगार अधिकारी तथा नोडल अधिकारी जयनारायण पानीग्राही के सहयोग से जिले के हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया।

अग्निवीर भर्ती से युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार

कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और एयरफोर्स अधिकारियों से सीधे संवाद कर अपने सवालों के उत्तर प्राप्त किए। इस पहल से विद्यार्थियों में न केवल देश सेवा की भावना जागृत हुई, बल्कि उन्हें एक उज्ज्वल करियर की दिशा भी दिखाई दी। बस्तर जैसे सुदूरवर्ती आदिवासी अंचल में चलाए गए इस जागरूकता अभियान ने साबित किया कि यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो यहां के युवा भी देश की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। जिला प्रशासन की यह पहल युवाओं को रक्षा क्षेत्र में करियर के नए आयाम प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

सेजेस तोकापाल के कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बस्तर प्रतीक चिन्ह से एयर फोर्स अधिकारियों को सम्मानित किया एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया। प्राचार्य विधु शेखर झा ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *