जगदलपुर। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। जिस पर जिले के विभिन्न नागरिकों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दी। वरिष्ठ पत्रकार एस. करीमुद्दीन ने बजट में पत्रकारों के लिए सम्मान निधि की राशि को दोगुना करने का प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है। पत्रकारों के हित में बजट में पत्रकारों को एक्पोजर विजिट के लिए एक करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया है। जिससे पत्रकारों में नाॅलेज बढ़ेगा, अन्य प्रदेशों के पत्रकारों से सम्बंध बढ़ेगा और सरकार के विकास कार्यों का भी दूसरे क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के अवसर मिलेंगे।
वहीं महापौर संजय पाण्डे ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा एक लाख 65 हजार करोड़ का बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जो बजट पेश किया है वह गुड, गवर्नेंस,अधोसंरचना टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर केंद्रित है जो कि अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 8500 करोड़, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।
बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बारदा की सरपंच श्रीमती तिलोतमा मौर्य ने कहा कि इस बजट से प्रदेश के साथ ही जिले और ग्रामों में खुशहाली आएगी। इस बजट से कर्मचारी किसान, युवा, व्यापारी, महिला वर्ग सभी के लिए यह बजट आशा के अनुरूप पेश किया गया है। बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लामकेर के पुजारी भोलाराम कश्यप ने सरकार द्वारा देवगुड़ी के जीर्णोद्धार हेतु बजट का प्रावधान करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही कर्मचारी वर्ग ने भी इस बजट को विशेष रूप से सराहना किया है। शासकीय कर्मचारी अविन्द्र पानीग्राही ने कहा कि इस बजट में शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात सुनियोजित ढंग से पेंशन व्यवस्था बनाने के लिए पहली बार पेंशन फंड बनाने का निर्णय लिया गया है जो स्वागत योग्य है।
सैनिक लक्ष्मीनारायण ने कहा कि बजट में 3200 अतिरिक्त बस्तर फाईटर के पदों के सृजन के प्रावधान किया गया है। जिससे बस्तर क्षेत्र के युवाओं को बस्तर फाईटर के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा। मोबाइल व्यापारी मनोज राठी ने कहा कि इस बार के बजट में बस्तर को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। लामकेर निवासी खिलाड़ी मंगल राम बघेल ने बस्तर ओलम्पिक के आयोजन हेतु 5 करोड़ का बजट प्रावधान का स्वागत किया। इससे खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।