जगदलपुर

कल से शुरू हो रहे 12वीं बोर्ड परीक्षा हेतु शिक्षा विभाग ने 15 उड़न दस्ता दल का किया गठन

जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस. के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है है। इस बार हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि प्रथम मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 हेतु बस्तर जिले से 105 केन्द्रों का निर्धारण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसमें से विकासखण्ड बकावण्ड के 20 केन्द्र, बास्तानार के 01 केन्द्र, बस्तर के 28 केन्द्र, दरभा के 09 केन्द्र, तोकापाल के 10 केन्द्र, जगदलपुर के 28 केन्द्र एवं विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में 09 केन्द्र बनाये गये हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि प्रथम मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 के तहत कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च एवं कक्षा 10वीं की परीक्षा 03 मार्च से 24 मार्च के मध्य सम्पन्न होगी। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि प्रथम मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 हेतु कक्षा 10वीं रेगुलर में 8596 एवं 10वीं प्राईवेट में 149 परीक्षार्थी शामिल होगें। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि प्रथम मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 हेतु कक्षा 12वीं रेगुलर में 6572 एवं 12वीं प्राईवेट में 153 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि प्रथम मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को शामिल कर 15 उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें अनुविभाग स्तर के 05 दल, जिला स्तर पर 03 दल एवं विकासखण्ड स्तर पर 07 दल का गठन किया गया है। हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि प्रथम मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 की सतत् निगरानी एवं सफल संचालन हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर में कंट्रोल रूम स्थापित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *