जगदलपुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जीवन दीप समिति की ली बैठक

जगदलपुर। जिले के बास्तानार विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े किलेपाल के जीवनदीप समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक की अध्यक्षता में सीएचसी के खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। इसके पूर्व सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक एवं जिला टीकाकरण अधिकारी एवं प्रभारी मलेरिया अधिकारी डॉ.सीआर मैत्री के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा सीएचसी का निरीक्षण कर ओपीडी, आयुष्मान कक्ष, चिकित्सा कक्ष, फार्मेसी, लेखा शाखा एवं आईपीडी का जायजा लिया गया और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए गए।

वहीं सीएचसी बड़े किलेपाल में लक्ष्य के विरुद्ध संभावित टीबी मरीजों का सीबी नाॅट जांच और एक्सरे जांच में न्यूनतम स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के भीतर सुधार करने के निर्देश नवपदस्थ बीएमओ डाॅ प्रदीप बघेल को दिए गए। वहीं सीएचसी में सेवाओं तथा अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएचसी के अन्य चिकित्सक सहित प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी तथा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *