जगदलपुर/बस्तर न्यूज
मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे… राम आएंगे तो, अंगना सजाऊंगी, ये हाल ही में फेमस हुआ एक ऐसा भजन है जिसे शायद ही कोई होगा, जिसने ना गुनगुनाया हो. सिंगर स्वास्ति मेहुल जगदलपुर में कार्यक्रम देने पहुंची है। स्वास्ति द्वारा गाए इस भजन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंत्रमुग्ध हो चुके हैं।
बस्तर पहुंची स्वास्ति ने पत्रकारों से रु-ब-रु होते हुए कहा कि बस्तर में पहली बार आई हु। बस्तर की संस्कृति, पर्यटन और भौगोलिक परिस्थिति से परिचित नहीं हु, स्टेज पर प्रोग्राम के दौरान लोगों का प्यार पाने और बस्तर के लोगों को समझने का प्रयास करूंगी। एक प्रश्न के जवाब में कहा कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाकर एक भजन गाना चाहती थी, लेकिन नहीं गाई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन राम के नन्हीहाल में एक प्रोग्राम देने पहुंची थी।