जगदलपुर

आत्महत्या करने के लिए उतप्रेरित करने वाले को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एक माह पूर्व युवती को आत्म हत्या करने के लिए प्रेरित करने से युवती के आत्महत्या करने के आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में 11 जून को मेटगुडा निवासी गुंजन मण्डल पिता दिनेश मण्डल के द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की जानकारी मिलने मर्ग कायम कर जाँच की गयी । जाँच दौरान पता चला की मृतिका एवं आरोपी का दिसम्बर माह में शादी तय हुआ था । जिससे दोनों आपस में मिलते जुलते रहते थे, और सम्बन्ध भी बना था, जिसके बाद अचानक से आरोपी द्वारा शादी करने इंकार कर दिया । जिससे व्यथित होकर मृतिका अपने परिवार वाले के साथ मिलकर आरोपी से बात करने के लिए गयी । तब आरोपी घर वाले के सामने ही गाली, गलौज कर अभद्र शब्द बोलते हुए तुझे जीने का कोई हक नहीं है, तुझे मर जाना अच्छा हैं कहकर प्रताड़ित किया । जिससे व्यथित होकर गुंजन मण्डल ने 11.06.24 को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ।

प्रकरण में जाँच पूर्ण होने उपरांत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में  उनि. अरुण मरकाम, प्र.आर. सोनामनी मंडावी, आरक्षक भैरव सिन्हा, होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप आदि की टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।  उक्त टीम के दीपक कुमार बाघ पिता स्व. के. एस. बाघ उम्र 40 वर्ष निवासी मेटगुडा जगदलपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *