जगदलपुर/बस्तर न्यूज
पूरे देश भर में 16 जुलाई से सिंधी समाज द्वारा चालीहो महोत्सव आयोजन मनाया जाना है, इसमें 40 दिवसीय अखंड ज्योत जलेगी, भजन, कीर्तन, भोग साहिब, अरदास, प्रसादी विरतण भी होगा।
सिंधी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया हमारे समाज यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम पहली बार इस वर्ष हम सब सिंधी समाज सदस्य मिलकर चालीहो महोत्सव 2024 मनाएंगे। इस बार प्रथम वर्ष में चालिहे साहिब जी की मौज से चालीहो महोत्सव के पावन अवसर में चकरभाठा से साई जी का आगमन भी होना है, इस चालीहो महोत्सव में 16 जुलाई को समाज द्वारा आस जी मटकी का विराजमान सिन्धु भवन में किया जाएगा । इस आस की मटकी का 40 दिन तक सुबह शाम पूजा की जाएगी। प्रथम दिवस में ही धमतरी से झूलेलाल मन्दिर के भजन मंडली सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन सिन्धु भवन में शाम 6 बजे से प्रारम्भ होगा।
सिंधी पंचायत सचिव हरेश नागवानी ने जानकारी दी कि चालिहा महोत्सव में 40 दिनों की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित होगी । इस आस की मटकी में अखो ( अक्षत चावल, लौंग, इलायची, शक्कर, सिक्का ) होता है, जिसकी 40 दिन पूजा होती है 40 दिन पश्चात भव्य रूप से अखंड ज्योत एवं बहराणा साहिब शोभायात्रा सिन्धु भवन से निकाला जाएगा । आतिशबाजी के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुवे शोभायात्रा महादेव घाट में पहुँच कर पूजा की जाएगी बहराणा साहिब एवं ज्योत विसर्जन किया जाएगा।
सुहिणी सोच महिला विंग एवम सिंधी नवयुवक मंडल के सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी से चालिहा महोत्सव में 40 दिन सत्संग, भजन, कीर्तन, आरती, अरदास, पल्लव कार्यक्रम करवाएंगे, समाज सदस्यों द्वारा प्रतिदिन धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। चालिहा महोत्सव आयोजन में 40 दिन के लिए संकल्प बंधन गुलशन माधवानी, सुरेश मेठानी, विजय बसन्तवानी लेंगे। सभी संकल्प धारियों को पूरे चालीसों दिन सुबह शाम की आरती में रहना होगा।
कार्यक्रम सम्बंधित जानकारी समाज उपाध्यक्ष सुनील दण्डवानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।