जगदलपुर

बस्तर सांसद ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से  सौजन्य भेंट कर बस्तर के विकास कार्यों की रखी मांग

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से सौजन्य मुलाक़ात की है।इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कई विषयो को ले कर केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया है ।इस दौरान बस्तर सांसद ने उन्हें पत्र सौपकर बस्तर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख सड़क सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया है।

जिसमें उन्होंने दंतेवाड़ा जिले के मुख्यालय स्थित रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर, जगदलपुर से रायपुर मार्ग को 4 लेन बनाने हेतु और रायपुर से विशाखापत्तनम भारत मला रोड निर्माणधीन है, इस हेतु जगदलपुर से एक लिंक रोड प्रदान करने, बीजापुर से गढ़चिरौली हो कर महाराष्ट्र को जोड़ने वाली सड़क को अतिशीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया है। साथ ही पट्टनम सव बारेगुढा रोड लंबाई 12 की.मी. मट्टी मारक में इंद्रावती नदी पुल स्वीकृत कर महाराष्ट्र को जोड़ने की मांग सांसद ने की है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जो कि बस्तर को दक्षिण राज्य को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जगदलपुर से कोंटा में जगदलपुर सुकमा तक 120 कि.मी. सीसी रोड तथा सुकमा से कोंटा तक दूरी 90 की.मी. सीसी रोड बनी है उस पर डामरीकरण करने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *