भिलाई/बस्तर न्यूज
ब्रिक्स गेम्स जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देशों के खिलाड़ी शामिल थे। यहां एक अंतरराष्ट्रीय बहु खेल कार्यक्रम है। ये खेलों महाकुंभ 11 से 24 जून तक कज़ान, रूस में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें छत्तीसगढ़ की दीपांशी नेताम भारतीय फ़ॉइल टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें टीम इवेंट में कांस्य पदक मिला है। खेल के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण की लंबी अवधि के बाद आखिरकार उन्हें भारतीय तलवारबाजी टीम के सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना पहला पदक मिला।
खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर बशीर अहमद खान सचिव, छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन तथा संघ के अन्य सदस्य गुप्ता, देबतोष कर, अखिलेश दुबे, निखिल जंबुलकर, वी जॉनसन सोलोमन, प्रवीण कुमार और मोहनीश वर्मा बधाई दी।