जगदलपुर खेलकूद

24 वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 15 जून से, बस्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे 

जगदलपुर/बस्तर न्यूज 

छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में दुर्ग जिला जूड़ो संघ द्वारा 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन 15 जून 2024 से 17 जून 2024 तक अंबेडकर सामुदायिक भवन बैकुंठ धाम शारदा पारा कैंप 2 भिलाई जिला दुर्ग में आयोजित की जा रही है। राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 350 जूड़ो बालक एवं बालिका खिलाड़ी तथा 50 अधिकारी भाग लेंगे। प्रतियोगिता सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग में अलग-अलग वजन समूह में खेली जावेगी । प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 16 जून को तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 17 जून को निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता के संचालन के लिए राज्य के समस्त अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय रेफीयों को भी आमंत्रित किया गया है।

16 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की आम सभा की बैठक भी आयोजित की जा रही है । जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला संघ यूनिट एवं कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं सचिव को भी आमंत्रित किया गया है।

उक्त प्रतियोगिता में कोच अब्दुल मोईन के नेतृव में बस्तर के जूडो खिलाडी बालिका वर्ग में कु, अनवी जैन, कु, सुरभि यादव, कु, शानिका मिश्रा, कु, गीताक्षि श्रीवास, कु, श्रुति शर्मा, कु, पुष्पांजलि नाग तथा बालक वर्ग में एलेक्स कुमार, प्रशांत शार्दूल, वेदांत श्रीवास, प्रथम सिंह ठाकुर, कोकब जमाल, टिकेश्वर साहू, मुसेफ गाजी, यशवंत पाण्डे, राघव बत्रा, कृष्णा कुमार, जतिन यादव, गोपाल शार्दूल, मनोनीत का चयन राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिये किया गया है ।

सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव, राणा घोष, यशवर्धन राव, योगेंद्र पाण्डे, कविता ठाकुर, भुनेश्वर ठाकुर, नवीन कुमार, सुमन राव, मकसुदा हुसैन, शेलेन्द्र ठाकुर आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *