जगदलपुर/बस्तर न्यूज
इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा महारानी हॉस्पिटल ब्लड बैंक मे शिविर का आयोजन किया गया। जरुरतमंदो की मदद करने हेतु इनर व्हील क्लब द्वारा ब्लड बैंक में 10 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें क्लब के पदाधिकारियो के साथ रोटरेक्ट क्लब एवं स्थानीय नागरिकों ने रक्तदान किया। रोटरेक्ट क्लब ने भी अपनी सहभागिता दी। रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर ब्लड बैंक द्वारा सम्मानित किया गया एवं इनर व्हील क्लब को भी शिविर लगाने हेतु सम्मानित किया गया।
महारानी अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में किया गया 10 यूनिट रक्तदान
इनरव्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर की अध्यक्ष ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा इनर व्हील क्लब द्वारा किया गया यह शिविर हर जरूरतमंदो के लिए अधिक से अधिक रक्तदान करने की बात कही। क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहते हैं। रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। इस शिविर में 10 रक्तदाताओं ने पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया है।इनरव्हील क्लब इनका आभार करता है। विशेष रूप से आसिफ ने 14 साल की बच्ची विमलेश्वरी बघेल को A पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी, जो लोहंडीगुड़ा की रहने वाली है उन्हें ब्लड देकर उस बच्ची की रक्षा की।
इस शिविर में डॉ मनोज थॉमस, ज्योति चिखलीकर, सचिव डॉ सरिता थॉमस, दीपिका सोनी, प्रीति आजाद, सारिका चिलचोलकर, पूर्वां कपूर, राहुल साहू, गौरव आयनगर, आशीष, पीयूष चांडक, आशिफ, पीयूष पांडे, सुखसागर, करण बजाज, मनी विक्रम नायडू, सुरेश कश्यप सहित क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे।