जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर एक माह तक विविध स्वास्थ्य व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु स्थानीय माहेश्वरी भवन में आयोजन समिति का गठन किया गया। आयोजन समिति में योग प्रेमी भाई बहन ने जन जन को योग से जोड़ने का संकल्प लिया । पतंजलि योग आराध्यम् के सफल आयोजन हेतु सभी सदस्यों की सहमति से संयोजक मार्गदर्शक मण्डल सहित कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया।
मार्गदर्शक मण्डल श्रीमती नीलम मिश्रा, श्रीमति कविता बत्रा, शक्ति सिंह चौहान, अनिल लुकड़ आदि।
संयोजक मण्डल श्रीमती सीमा मौर्य, श्रीमती मंजु लंकड़, हरिइला प्रसाद राव, उमेश सोनी, राजेश चावड़ा, रमा पति दूबे, गजेंद्र देवांगन, डा साजेश राव का चयन किया गया।
संगीत समिति अध्यक्ष श्रीमति सुषमा झा, उपाध्यक्ष मुकेश वासनिक, आभा समदेकर, ऋतु बाजपेयी, महासचिव अभय समदेकर, सह सचिव मनोज महापत्रा विजय भूषणम को मनोनीत किया गया।
योग के विविध आयोजन को संपन्न करने हेतु पतंजलि के कर्मठ कार्यकताओं को तिथिवार कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया।
14 जून के कार्यक्रम प्रभारी मनोज चंद्रा, अरुण त्रिपाठी, सम्मी कपूर, नरेंद्र लुंकड़, देवी चंद चोपड़ा, राकेश समराथ, दीपक वाशवानी, श्री पाण्डे, कुसुम पाण्डे, सुधा प्रसाद, प्रभा ठाकुर, सरोज चंद्रा, रानी पाल आदि।
15 जून के कार्यक्रम अधिकारी पवन मोदी, विजय दडसेना, धीरेंद्र श्रीवास्तव, अजय पाल, माला भट्टाचार्य, अभिषेक दीवान, निशा दडसेना, माधुरी मित्रा, विभासिंग, रमा पटेल, जैगोपाल सरकार, कांति ताड़ी, गीता सिंग, रीना साहा ।
16 जून को नरेश खत्री, वैभव यादव, संजय जैन, किशोर नाग, महेश पटेल, ईशानी साहू, सरोजिनी रेड्डी, रेखा यादव, इन्दु यादव, राजेश्वरी जोशी, अंजनी पाणिग्राही, आशीष सरकार, लक्ष्मी मण्डल आदि ।
17 जून को प्रकाश बाफ़ना, मिनेंद्र नाथ मण्डल, कोमल नारायण जोशी, लीलिमा साहा, किरण दीवान आदि।
18 जून फूलसिंग साहू, लक्ष्मण राजपुरोहित, कलविंदर सिंह, अजय पाल, श्रीमति मुन्नी सिंग, नम्रता, पदमा वीसोई।
19 जून को संजय मिन्नी, पुखराज ठाकुर, अयोध्या प्रसाद, संजय जैन, गायत्री बड़कस, शुक्ला दास, संगीता जैन, अंजू बछाड, ज्योति चौहान, बबीता आदि।
20 जून संजय मिश्रा, के के सोरी, मान कोराम, हेमा शर्मा, श्रीमती नाजरा, दाकेश्वरी पाँडे, यशोदा सोनी, सुनीता त्रिपाठी, रेखा परमार, उषा ज़ैवर, छाया राजपूत, सविता स्वाइं, अनुष्का साहू, मधु सड़ोज़ आदि को सर्व सम्मति से कार्यक्रमों के संचालन का पदभार दिया गया ।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के प्रभारी डा मनोज पाणिग्राही ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि इस आयोजन के लिए पतंजलि योगपीठ के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव ने सभी को अग्रिम शुभकामना देते हुए सफलता का आशीर्वाद दिया है।
विविध आयोजन के तहत् 1 जून को ग्रामीणों के लिए विशेष योग सत्र तथा वृक्षारोपण का आयोजन ग्राम कलचा में किया जागेगा।
3 जून को पर्यावरण विषय पर परिचर्चा, 7 और 8 जून को संगठन के सभी योग शिक्षकों के लिए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 9 जून को नगर में महा स्वच्छता अभियान तथा 14 से 20 जून तक दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रतिदिन बच्चो, बुजुर्गों, अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस जवानों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। वही 15 व 16 जून को गीत संगीत, डांस, रंगोली, चित्रकला, काव्यपाठ आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन जूनियर और सीनियर वर्गो में किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु सभी इच्छुक पतंजलि स्टोर चाँदनी चौक अथवा पतंजलि योग समिति द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों में संचालित योग केंद्रों में अपना पंजीयन 5 जून तक करवा सकते हैं।