जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिले के विकासखण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत राजनगर मे ग्राम पंचायत के द्रारा निर्मित नाली में गंदा पानी और गंदगी के निकासी नहीं होने के कारण नाली गंदगी का घर बन गया है । ग्रामीणों को गंदगी और बदबू के बीच में जिंदगी गुजारने में मजबूर होना पड़ रहा हैं । ग्राम पंचायत के द्रारा लाखों रुपए खर्च कर राजनगर के माहरापारा, सुंडी पारा से लेकर तालाब पारा तक नाली बनाया गया है नाली निर्माण में गुणवत्ता और बहाव का जरा भी ध्यान नही रखा है। दुष्परिणाम लम्बे समय से देखने को मिल रहा है । नाली ठीक से नही बनने से गंदगी का बहाव नही हो पा रहा है । नालियों में गन्दगी और कचरा जमा हो गया है ।
नालियों से उठती बदबू माहरापारा, सुंडी पारा, तालाब पारा के ग्रामीणों के जी का जंजाल बन गया है। नालियों के आसपास स्थित घरों के लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। वही नालियों में मच्छर पनपने से रात भर ग्रामीण ठीक से सो नही पा रहे हैं । मलेरिया का प्रकोप बड़ गया है, साथ ही नालियों में पानी जाम रहने से नाली का कचरा घरों के अंदर भी घुसता है। सड़क से आने जाने वाले लोग भी परेशान होते हैं ।
सरंपच, सचिव के उदासीनता के चलते ग्रामीणों में काफी रोष है। नालियों के सफाई ना कराने के चलते ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावंड को शिकायती पत्र देने की तैयारी कर रहे हैं।
उपरोक्त जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजनगर पंचायत के मितेश कुमार ने दी ।