जगदलपुर/बस्तर न्यूज
जगदलपुर लॉन टेनिस एसोसियेशन द्वारा आयोजित जे. टी. ए. मास्टर्स टूर्नामेंट का शुभारंभ 2 अक्टूबर से हो चुका है। यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें संभाग भर से कुल 64 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

शहर के प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में चल रहे इस प्रतियोगिता में अंडर-12, अंडर-17, ओपन और सीनियर वर्ग की बालक बालिका खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट में सिंगल्स, डबल्स मुकाबले रखे गए हैं। प्रतियोगिता आयोजन समिति के राहुल सिंह के अनुसार खिलाड़ियों के उत्साह और जोश को देखते हुए दर्शक भी रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठा रहे हैं। विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 5 अक्टूबर की शाम 4 बजे खेला जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य बस्तर संभाग में टेनिस को बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।