जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के व्यापारी प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष राजेंद्र पटवा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जीएसटी उत्सव को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी सरकार और भाजपा नेताओं का जीएसटी उत्सव दरअसल सिर्फ एक ढोंग है। असलियत यह है कि सरकार आठ साल बाद वही कर रही है, जिसकी चेतावनी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहले दिन से दी थी। राहुल गांधी ने 2017 में ही कहा था कि जीएसटी अधूरी तैयारी वाला टैक्स है, जिसे जल्दबाज़ी और अयोग्यता में लागू किया गया। उन्होंने चेताया था कि यह गरीबों और छोटे व्यापारियों पर डाका साबित होगा। उस समय भाजपा ने उनकी बातों का मज़ाक उड़ाया, लेकिन परिणाम यह हुआ कि लाखों छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए। और आम जनता लगातार आर्थिक बोझ तले पिसती रही और अब जब मोदी सरकार मजबूरी में जीएसटी की अधिकतम दर 18% करने और प्रक्रियाओं को आसान बनाने की घोषणा कर रही है तो यह राहुल गांधी की दूरदर्शिता और उनकी बातों पर प्रत्यक्ष मुहर है। सवाल यह है कि अगर यही करना था तो आठ साल तक व्यापारियों और जनता का शोषण भाजपा सरकार ने क्यों किया?
अध्यक्ष राजेंद्र पटवा ने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ की जनता बढ़े हुए आए बिजली बिल के कारण परेशान हो गई है। औसतन हर उपभोक्ता का बिजली बिल दुगुना आया है। बिजली बिल ज्यादा आने का तीन कारण है सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा दिया है। बिजली बिल हाफ योजना बंद हो गई। स्मार्ट मीटर लगाए गए है, जो अनाप शनाप खपत से अधिक रीडिंग बता रहा है।जीएसटी छूट से ज्यादा बिजली बिल जनता पर भारी पड़ रहा है, वही दवाईयां अभी भी महंगी है, सीमेंट व्यापारी और किराना रिटेलर अभी भी उसी एमआरपी पर समान बेच रहे हैं, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में जमकर लुट मची हुई है और भाजपा नेता उत्सव मना रहे हैं।