राजनांदगांव/बस्तर न्यूज
20 अगस्त को हुए संभाग स्तरीय कराते प्रतिस्पर्धा में स्पोर्ट्स अकैडमी मुसरा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से राज्य स्तरीय कराते स्कूल गेम चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
जिसमें बालिका वर्ग में काव्या बनवासी ने 14 वर्ष आयु वर्ग की -46 किलो वजन वर्ग में तथा जानवी साहू ने 17 वर्ष आयु वर्ग के -48 किलो वजन वर्ग में प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता और राज्य स्तर पर अपना नाम सुनिश्चित किया। वहीं बालक वर्ग में धर्मेन्द्र चौरका ने 17 वर्ष वर्ग की -58 किलो वजन वर्ग में प्रतियोगिता में उम्दा खेल दिखाते हुए राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई।
खिलाडियों के इस उपलब्धि पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसरा के प्राचार्य कौशल राम चंद्रवशी, खेल प्रशिक्षक भागचंद लिल्हारे, समस्त शिक्षकगण तथा ग्राम मुसरा की सरपंच श्रीमती गायत्री तेम्भुरकर, प्रशिक्षक सेंसई संजय ठाकुर तथा सह-प्रशिक्षक सैंपाई हेमप्रकाश मरकाम ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।