जगदलपुर/बस्तर न्यूज
खेल दिवस पर बस्तर जिला मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा मेजर ध्यान चंद स्मृति में 29 अगस्त को तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 9 वर्ष आयु वर्ग से लेकर 90 वर्ष के खिलाड़ी भाग लेंकर दौड़ लगाएंगे।
बस्तर जिला मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों द्वारा आज एक बैठक कर खेल दिवस के उपलक्ष्य में मेजर ध्यान चंद स्मृति दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
संघ के पदाधिकारियों ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 29 अगस्त को आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की दौड़ कराई जाएगी। 29 अगस्त को होने वाली इस दौड़ प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 12, 13 से 15, 16 से 20, 21 से 30, 31 से 40, 41 से 50, 51 से 60, 61 से 70, 71 से 80 और 81 से 90 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है। सभी प्रतिभागियों को अपना चेस्ट नंबर 27 अगस्त तक लेना होगा। इसके लिए सीरासार भवन में सुबह 9 बजे से 12 बजे व 4 बजे से 8 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।