Bhilai खेलकूद

25वीं सीनियर बॉल बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

भिलाई/बस्तर न्यूज

भिलाई इस्पात संयंत्र के बॉल बैडमिंटन कॉम्प्लेक्स में आयोजित 25वीं छत्तीसगढ़ सीनियर बॉल बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन रोमांचक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ। पुरुष वर्ग में दुर्ग निगम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि महिला वर्ग में कबीरधाम की टीम ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में दुर्ग निगम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वितीय स्थान पर और महासमुंद तृतीय स्थान पर रहा। महिला वर्ग में कबीरधाम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएसपी ने दूसरा स्थान हासिल किया और महासमुंद तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में पहला मुकाबला बीएसपी और दुर्ग जिले के बीच खेला गया, जिसमें बीएसपी ने 35-23 और 35-15 से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में दुर्ग निगम ने महासमुंद को 35-33 और 35-21 से हराया। फाइनल मुकाबले में बीएसपी और दुर्ग निगम के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें दुर्ग निगम ने 28-35, 35-31 और 36-34 से रोमांचक जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम की। महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में कबीरधाम ने धमतरी को 35-24 और 35-21 से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बीएसपी ने महासमुंद पर 35-28 और 35-24 से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में कबीरधाम और बीएसपी के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें कबीरधाम ने 35-31 और 35-28 से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

समापन समारोह में छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान, बीएसपी बॉल बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष एवं उप महाप्रबंधक राजी उननोनी, क्लब के सचिव डी.वी.एस. रेड्डी, कोषाध्यक्ष श्यामल बनर्जी तथा वरिष्ठ रेफरीगण अंकित लुनिया, गोपाल साहू, सेवन दास, चिंतामणि, केशव और रितु ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *