Raipur

शहीदों को समर्पित ‘राइड फॉर विक्ट्री’ बाइक रैली का हुआ आयोजन

रायपुर/बस्तर न्यूज

कारगिल युद्ध के शूरवीरों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से भारतीय सेना के छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया द्वारा ‘राइड फॉर विक्ट्री’ नामक एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नवा रायपुर स्थित मिलिट्री स्टेशन से प्रारंभ होकर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के प्रसिद्ध पर्वतीय दर्रे केशकाल घाटी तक आयोजित की गई।कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस आयोजन में 60 से अधिक राइडरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में सेना के वर्तमान जवानों, सेवानिवृत्त सैनिकों, महिला बाइकर्स तथा विभिन्न पेशों से जुड़े नागरिकों ने हिस्सा लेकर देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की। बारिश और दुर्गम रास्तों की चुनौती के बावजूद प्रतिभागियों का जोश और मनोबल उच्च बना रहा।

यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों की साहस, संकल्प और सेवा भाव का जीवंत प्रतीक रही। मुख्य उद्देश्य कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना था, साथ ही युवाओं को देशसेवा, समर्पण और राष्ट्रीय गर्व के मूल्यों के प्रति प्रेरित करना भी इस पहल का प्रमुख उद्देश्य रहा।

यह रैली मुख्यालय सूर्या कमान एवं मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसने सेना और आम नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ किया। रास्ते भर स्थानीय नागरिकों का गर्मजोशी से स्वागत और समर्थन इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण रहा। इस प्रकार के आयोजन न केवल राष्ट्र के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, बल्कि समाज में शांति, एकता और राष्ट्रीय चेतना को भी सशक्त बनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *