जगदलपुर

आवारा मवेशियों को पकड़ कर भेजा जाएगा कांजी हाऊस : महापौर

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

सड़कों पर भूख प्यास से तड़पती, वाहनों की ठोकर से मरती और अपाहिज होती गौ माता को देख महापौर द्रवित हो उठे हैं। उन्होंने गौमाता की सेवा और सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाया है। गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए शहर में कांजी हाऊस का संचालन जल्द शुरु कराने महापौर संजय पाण्डेय ने अब कमर कस ली है। बेसहारा घूमते पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जाना है। सड़क पर मवेशियों की वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ऐसे आवारा पशुओं की देखरेख अब कांजी हाऊस करेगा।

महापौर संजय पाण्डे आज सुबह कांजी हाऊस पहुंचे। उन्होंने एमआईसी सदस्य व पार्षदों के साथ कांजी हाउस का निरीक्षण किया। यहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा। संजय पाण्डे ने बताया मवेशियों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से कांजी हाउस में रखा जाएगा। शीघ्र ही यह व्यवस्था शहर में लागू की जाएगी। कांजी हाउस में पेयजल व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। तथा मवेशियों के लिए भूसे की व्यवस्था भी है। उन्होंने कहा कि पशुओं को पकड़ने के लिए फिर से अभियान चलाया जाएगा। कांजी हाऊस का मुख्य उद्देश्य पशु और मानव दानों की सुरक्षा है। बेसहारा पशुओं को पकड़‌कर सुरक्षित स्थान पर रखना है। जिससे वे सड़कों पर घुमकर दुर्घटनाग्रस्त न हों और दूसरों के लिए हादसे का कारण न बने। यह शहरी प्रबंधन का एक जरूरी हिस्सा है। खासकर उन इलाकों में जहां आवारा पशुओं की संख्या अधिक होती है। उन्होंने पशु मालिकों से निवेदन किया है कि वे अपने मवेशियों को घर पर ही रखें। यदि पशुओं को कांजी हाऊस लाया जाता है तो निर्धारित जुर्माना चुकाना पड़ता है।

निरीक्षण के दौरान निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, संजय विश्वकर्मा, हरीश पारेख, दिलीप दास, नेहा ध्रुव, आशा साहू, शशिनाथ पाठक, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, दिलीप मरकाम मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *