जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य आज प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित कहा कि रायकोट में जो रैक का कार्य चल रहा है। उसमें एनएमडीसी, खनिज विभाग, जिला प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सह पर एक लंबी सिंडीकेट चलाई जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार रायकोट रैक से प्रतिदिन 100 टन लोह अयस्क की चोरी हो रही है। जिसमें जिला प्रशासन, एनएमडीसी, पुलिस प्रशासन की पूर्णतः मिलीभगत है। जिसके कारण बस्तर जिले को करोड़ों रुपए की राजस्व हानि का सामना करना पड़ रहा है। यह सिंडीकेट तत्काल प्रभाव से रुकना चाहिए। आखिर ओवर लोडिंग माल बैलाडीला से क्यों भरा जा रहा है और बैलाडिला से ओवर लोडिंग माल भरने के बाद रायकोट में जब माल खाली हो रहा है, तो वहां पर खनिज विभाग के अधिकारी क्यों नहीं बोल रहे हैं? और ओवर लोडिंग रैक ट्रकों में गिराकर माल चोरी हो रहा है जो आज तक पकड़ा क्यों नहीं गया है?यह एक जीता जागता उदाहरण है।
सुशील मौर्य ने आगे कहा बस्तर जिले के पास कांकेर जिले में जो ट्रकों को पकड़ा जाता है जिस पर बीपीएस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ब्लेक लिस्ट में डाला जाता है। कुल मिलाकर बस्तर जिले के साथ जिला प्रशासन एनएमडीसी विश्वासघात कर रही है। छल करने का कार्य कर रही है यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। रायपुर और भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के आड़ में में खुलेआम चोरी हो रही है।जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है साथ ही जिला प्रशासन से मांग करती है कि यह लोह अयस्क की चोरी रोकी जाए जिससे कि राजस्व का नुकसान रुके।
प्रेसवार्ता में ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद, सुषमा सुता, सहदेव नाग, रविशंकर तिवारी, अनुराग महतो, एस नीला, ज्योति राव आदि मौजूद थे।