जगदलपुर

मिथिला समाज ने बस्तर सांसद को रेल लाईन की स्वीकृति पर दी बधाई

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

केंद्र सरकार द्वारा बस्तरवासियों को दिये गए रावघाट – जगदलपुर रेल लाईन की स्वीकृति हेतु आज मिथिला समाज बस्तर जिला के सदस्यों ने बस्तर सांसद महेश कश्यप से भेंट कर आत्मीय स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

समाज अध्यक्ष अजय पाठक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बस्तरवासियो को मिले इस सौगात से जल्द ही बस्तरवासियों को ट्रेन के माध्यम से सरल व सुगम परिवहन कर रायपुर तक जाने की सुविधा मिलेगी। सांसद जी के इस ओर किये जा रहे कार्यो की हम मिथिला समाज के सदस्य सरहाना करते है। समाज के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य बृजबिहारी झा ने कहा कि हम मिथिलांचल वासियो को बिहार जाने के लिए जगदलपुर से रायपुर तक कि दूरी बस में तय करने पड़ती थी, जो कि बहुत ही कष्ट भरा सफर होता था, डबल इंजन सरकार ने रावघाट जगदलपुर रेल लाईन की नई स्वीकृति दे कर इस सफर को सुगम बनाने की ओर सेतु का कार्य किया है। मै समाज की ओर से सांसद महेश कश्यप तथा सभी का इस ओर कार्य करने हेतु उनको धन्यवाद ज्ञापित करता हु।
समाज के वरिष्ठ सदस्य संपत झा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बस्तरवासियों के बहुप्रतीक्षित सपने को पूरा करते हुए रावघाट से जगदलपुर तक की रेल लाइन परियोजना के लिए साढ़े 3 हजार 513 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। 140 किमी लंबी इस रेलवे ट्रैक के पूर्ण होने से बस्तर के जिन हिस्सों के लिए रेल का सफर एक सपने के सामान था वह शीघ्र ही हकीकत में तब्दील होगी।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार द्वारा आमजनों के हितार्थ समस्त कार्यों को पूर्ण किये जाने की बात कही। छत्तीसगढ़ को भाजपा सरकार ने बनाया था। अब उसे सवारने का काम भी भाजपा सरकार कर रही है। रावघाट जगदलपुर रेल लाईन कार्य पूर्ण होने से जल्द ही अनेको ट्रेनों का संचालन भविष्य में बस्तर तक हो सकेगा ,जिसके माध्यम से बस्तर से देश के अनेको छोर तक बस्तरवासी आरामदायक सफर का अनुभव ले सकेंगे। बस्तरवासियो व आज मिथिला समाज के सदस्यों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत एवं सम्मान अभिनंदन के लिए मैं हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। आप सभी का स्नेह, अपनत्व और शुभकामनाएं जनसेवा क्षेत्र में कार्य करने के लिए मुझे परिलक्षित करती हैं।

इस दौरान सूर्यकांत झा, रामशंकर झा, अरुण पाठक, भोगेन्द्र राय, विजय झा, रूपेश झा, देव कुमार झा, विनय झा, विवेकानंद झा, बेचन झा, शशि भूषण झा, उमा झा, इंद्रकुमार झा, दिलीप झा, विकास झा, मनोज ठाकुर, आनंद झा सहित मिथिला समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *