Raipur

राष्ट्रीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता रायपुर में होगा आयोजित

रायपुर/बस्तर न्यूज

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में प्रति वर्ष किकबॉक्सिंग खेल के विभिन्न वर्गों के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न राज्य इकाइयों द्वारा किया जाता है। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय फेडरेशन ने सीनियर वर्ग महिला/पुरुष की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ को प्रदान की है, जिसका आयोजन 16 से 20 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में किया जाएगा।

बैठक में राष्ट्रीय सीनियर टूर्नामेंट का पोस्टर जारी किया गया

किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव आकाश गुरु दिवान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 1 जून को संस्था की वार्षिक साधारण सभा की बैठक के दौरान युवा उद्यमी राजीव मुंदड़ा को उक्त प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष का दायित्व का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसका समर्थन कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने किया। सभी जिले से आए जिला संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्व सम्मति से राजीव मुंदड़ा को आयोजन समिति के अध्यक्ष बनाए जाने की स्वीकृति देते हुए उन्हें बधाई दी। राजीव मुंदड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए एक अच्छे आयोजन हेतु सभी से मिलकर कार्य करने की बात कही।

उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 32 टीमों के 1200 महिला/पुरुष खिलाड़ी, प्रशिक्षक रेफरी निर्णायक आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *