तोकापाल/बस्तर न्यूज
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में समर कैंप की शानदार शुरुआत मुख्य अतिथि परपा सरपंच श्रीमती सोनमती भारती एवं उप सरपंच फूलमती सेठिया की उपस्थिति में हुआ। उक्त समर कैंप शासन के निर्देशानुसार 5 मई से 22 मई तक किया जा रहा है।
संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा, समर कैंप प्रभारी राजीव सिंह एवं सहयोगी मानसी बघेल, ज्योत्सना कश्यप, रूमा निकहत, स्नेहा श्रीवास्तव, नम्रता नाग, इंद्र राज सोनवानी, नीलम भास्कर एवं लता जोशी ने प्रथम दिवस के कार्यक्रम की तैयारी की थी। प्रथम दिवस में बच्चों को भारत, छत्तीसगढ़ एवं बस्तर के बारे में सामान्य जानकारी दी गई। संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को खेल-खेल में सामान्य जानकारी से परिचित कराया।
मुख्य अतिथि सरपंच सोनमती भारती एवं उपसरपंच फूलमती सेठिया ने समर कैंप में बच्चों को सीखते हुए देख कर इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे समर कैंप में इतनी सारी जानकारी को सीख रहे हैं और इसका जवाब दे रहे हैं यह प्रसन्नता की बात है। शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी ले रहे हैं, यह देखकर खुशी हो रही है।
वहीं 6 मई 2025 को बच्चों को खेल खेल में शब्द विन्यास, कविता पाठक एवं चित्र देखकर कविता बनाना आदि बताया जाएगा। समर कैंप प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में इसकी तैयारी लता जोशी, रूमा निकहत, सरिता यादव एवं रूपिंदर कौर कर रही हैं।