Raipur

24वीं राज्य स्तरीय म्यूथाई चैंपियनशिप दल्लीराजहरा में सम्पन्न

रायपुर/बस्तर न्यूज

24 वीं राज्य स्तरीय म्यूथाई चैंपियनशिप का आयोजन छ. ग. एमेच्योर म्यूथाई एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला म्यूथाई संघ बालोद व राजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में अम्बिकापुर, बस्तर, बालोद, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चाम्पा, दंतेवाड़ा, कोरबा, मुंगेली एव रायपुर जिला सहित लगभग 175 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें रायपुर जिला ने सर्वाधिक 36 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनी। तथा बालोद द्वितीय, बस्तर तृतीय और कोरबा चतुर्थ स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर आयु और वजन वर्ग अनुसार लगभग 70 सदस्यीय दल का चयन किया गया है, जो आगामी 6वीं राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप रोहतक हरियाणा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।

उपरोक्त जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में छग राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव अनीस मेमन देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन खिलाड़ियो का वजन, मेडिकल, इवेंट एवं निर्णायकों हेतु म्यूथाई खेल के नियमों का संक्षिप्त सेमिनार हुआ। तथा 3 मई को पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा, अध्यक्षता केंद्रीय खेलमंत्री के निज सचिव सिद्धांत शर्मा, विशिष्ट अतिथि तोरण साहू अध्यक्ष नगर पालिका दल्लीराजहरा,आर. बी. गहरवाल मुख्य प्रबंधक दल्लीराजहरा खदान समूह, अंजिनेश शुक्ला, रामेश्वर साहू, सौरभ लूनिया उपाध्यक्ष छग एथलेटिक संघ आदि उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि डॉ. वर्णिका शर्मा एवं मंचस्थ अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय म्यूथाई प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर भारत और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन करने वाले युवराज सिंह (जगदलपुर), दिव्या अग्रवाल और टिकेश्वरी साहू (रायपुर) का सम्मान किया गया।

प्रतियोगिता का संचालन कमलेश देवांगन, प्रणव शंकर साहू, हरबंश कौर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *