जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम से ठगी करने वाले वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। प्रार्थीया ने थाना बोधघाट आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16/08/23 से 13/09/23 के मध्य प्रार्थीया की पहचान की। नवीन चावला अपने आप को रायपुर मंत्रालय में अपनी कार को किराया में देना तथा मंत्रालय के अधिकारियो से अच्छी जान पहचान होना बताकर प्रार्थीया को लीगल असिस्टेंट के पद में नौकरी दिलाने का लालच देकर अलग अलग समय पर कुल 7,29,989/- रु. की ठगी की गई हैं ।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में उ.नि. अरुण मरकाम, प्र आर. चोवा दास गेंदले, आर. टोमेश्वर चंद्राकर, विजय तिर्की, कामदेव दर्रो आदि की टीम गठित कर उपरोक्त आरोपी नवीन चावला पिता राजकुमार चावला उम्र 27 वर्ष निवासी धमतरी को जो रिपोर्ट दिनांक से अपने घर से फरार था, जिसे नया रायपुर पकड़ा गया । जिससे घटना के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में भेजा गया। प्रकरण में थाना बोधघाट द्वारा आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा करीबन 3,00,000/ रूपये को सीज कराया गया है।