जगदलपुर

वार्ड में पानी की समस्या से निपटने कराया गया बोर खनन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

पानी की समस्या से निपटने वार्ड क्रमांक 36 मे स्थित प्रधानमंत्री अटल आवास में बोर खनन का कार्य आज पूजा पाठ करके प्रारम्भ किया गया। क्षेत्रीय विधायक किरण सिंह देव के अनुशंसा एवं महापौर संजय पाण्डे के प्रयास से एवं जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता एवं गुरु गोविन्द सिंह वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा की उपस्थिति में किया गया।
बस्तर जिला मुख्यालय के निगम क्षेत्र में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से निजात पाने के लिए नगर निगम ने लगभग दो दर्जन से अधिक वार्डो के लिए 27 बोरिंग स्वीकृत कराया गया है, जिसमें गुरु गोविंद सिंह वार्ड के लिए 4 बोरिंग स्वीकृत हुए हैं। जिसमें पटेल पारा, प्रधानमंत्री अटल आवास,अघनपुर एवं धरमपुरा है।

महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि इन जगहों पर बोरिंग होने से एवं पानी उपलब्ध होने पर सैकड़ो परिवारों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। गर्मी में इस बार हालात न बिगड़े, इसलिए इसके लिए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है।

जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता ने कहा कि नगर निगम को 27 बोरिंग की स्वीकृति प्रदान करने हेतु सभी का धन्यवाद प्रेषित करना चाहता हूं। विधायक किरण सिंह देव के दूर दृष्टि एवं जनता के प्रति भावनात्मक लगाव से यह कार्य संपन्न हो रहा है।

इस अवसर पर सभापति लक्ष्मण झा, श्याम सुन्दर बघेल, आशा साहू, उर्मिला यादव, पंकज आचार्य, सुरेश कश्यप, सूर्यभूषण सिंह, दिलीप ठाकुर, संतोष त्रिपाठी, नीलिमा यादव, किशन शेट्टी, किशन राव, गोरेश्वरी, ललित मोहन सिंह, सन्मति यादव, के ज्योति, लता देवांगन, सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *