जगदलपुर

ईडी में साहस है, तो फाइव स्टार होटल की तर्ज पर बने भाजपा कार्यालय की जांच करें : रेखचंद जैन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज पर भाजपा सरकार के द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई जासूसी उनके घर की रेकी व ED का दुरुपयोग कर कांग्रेस पदाधिकारियो को परेशान करने के विरोध में आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन के समक्ष केंद्र की भाजपा सरकार व ED का पुतला दहन किया गया।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि ईडी द्वारा भेजे गये समन के आधार पर जानकारी देने गये कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को जबरिया ईडी ऑफिस में घंटों बैठाया जाना बेहद ही आपत्तिजनक है। ईडी ने कांग्रेस से उसके जिला कार्यालय के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगी थी। प्रभारी महामंत्री ईडी के द्वारा चाही गयी जानकारी को देने ईडी ऑफिस गये थे। कांग्रेस अपने पार्टी कार्यालयों के निर्माण के एक-एक रू. का हिसाब देगी। जिसका पूरा पेमेंट पीसीसी ने चेक से किया है। एक-एक खर्च का ऑडिट हुआ है। परंतु ईडी ने भाजपा के इशारे पर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी को अनावश्यक घंटों बैठाये रखा था। ईडी भाजपा के अनुषांगिक संगठन की भांति काम कर रही है, जो सर्वथा अस्वीकार्य है।

पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि ईडी को राजनैतिक दल के कार्यक्रमों के खर्चों एवं पार्टी दफ्तर के निर्माण का ब्यौरा जानने का इतना ही शौक है, तो सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करे। ईडी में साहस है, तो वह भाजपा के 150 करोड़ की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करे? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है। रायपुर में ही भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिये भाजपा ने 1 रू. में हासिल किया था। एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया जहां से 1.5 करोड़ रूपया किराया भाजपा वसूलती है ईडी उसकी जांच करेगी? भाजपा के पितृ संगठन जिसका पंजीयन तक नहीं है उस आरएसएस ने 500 करोड़ की लागत से दिल्ली में अपना दफ्तर बनाया है। इस रकम के स्रोत की ईडी जांच क्यों नहीं करती है? ईडी भाजपा के लिखे पटकथा पर अमल कर रही है। कांग्रेस कार्यालय की जांच हो सकती है, तो भाजपा के कार्यालयों की जांच क्यों नहीं होना चाहिये। हमारा भवन हमारे कार्यकर्ताओं के सहयोग से एकत्रित किये धन से बनाया गया है हमारे पास पूरा हिसाब है। रेखचंद जैन ने आगे कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के घर की रेकी करवाई जा रही है, ये कतई न्यायसंगत नहीं है। दंतेवाड़ा से गाड़ी जाती है और उनके घर के बाहर जासूसी कर रही है,और दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष नाम का हवाला देते हुये कहा कि उनकी देखरेख के लिए हम आए हैं। ना कोई नोटिस, ना गिरफ्तारी वारंट है ? मतलब साफ है कि प्रदेश अध्यक्ष के घर में कौन स्थानीय निकाय चुनाव जीता हुआ जनप्रतिनिधि आ रहे हैं, उन पर निगरानी रखी जा रही है।

इस दौरान हनुमान द्विवेदी, अंगद त्रिपाठी, एम वेंकट राव, रविशंकर तिवारी, हरिसिंह, कविता साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, महामंत्री जाहिद हुसैन, असीम सुता, हेमू उपाध्याय, कौशल नागवंशी, सुषमा सुता, एस नीला, पापिया गाइन, पार्षद राजेश चौधरी, गौरनाथ नाग, सूर्योपानी, कैलाश नाग, कोमल सेना, सुशीला बघेल, राकेश मौर, अफरोज बेगम, आभास महंती, लोकेश चौधरी, जस्टिन भवानी, शुभम् यदु, रंगा राव, ललिता राव, राजेंद्र पटवा, कमलेश पाठक, अंजना नाग, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई, अनुराग महतो, उपाध्यक्ष संदीप दास, शादाब अहमद, विक्रांत सिंह, तरनजीत सिंह, लव मिश्रा, सलीम जाफर, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, ज्योति राव, शेख अयाज खान, उस्मान रजा, रूपेश साहू, मनिता राउत, चमन देहरी,कमला, विजय ध्रुव, प्रतिमा बिसाई, रेहाना बेगम,अलीशा खान, वकील यादव,गुरमीत कौर,राजिंदर कौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *