जगदलपुर/बस्तर न्यूज
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन के पर्यवेक्षण में 36वां सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में जूनियर, सीनियर, कॉलेज स्टेडेंट्स के बीच यातायात जागरूकता, सड़क सुरक्षा, सड़क दुर्घटना एवं उपाय थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया और दिये गये थीम पर विभिन्न प्रकार के आकर्षित व उत्कृष्ट रंगोली आकृतियों को बनाया । इस रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 06वी से 8वीं जूनियर वर्ग, कक्षा 09वीं से 12वीं सीनियर वर्ग एवं कॉलेज स्टूडेंट्स का अलग वर्ग में बाटकर आयोजन कराया गया ।पुलिस विभाग द्वारा उपस्थितजनों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, बाईक में तीन सवारी सफर न करने, यातायात संबंधी वांछित दस्तावेज ( लायसेंस, इंश्योरेंस, पाल्यूशन, आर. सी. बुक इत्यादि) अपटूडेट रखने दिशा-निर्देश दिया गया ।
ज्ञात हो कि यातायात विभाग द्वारा 36 वें सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम करवाये जा रहे हैं। जिसमें निबंध, वाद-विवाद, क्विज, भाषण, ड्राइंग, श्लोगन आदि प्रतियोगिता कराया जा रहा है।
उक्त प्रतिस्पर्धा में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्रिंट मीडिया और रोटरी क्लब के महिला सदस्यगण श्रीमती दीपिका सोनी, श्रीमती मोहिनी राखी, श्रीमती सुनिता बोथरा, विभिन्न स्कूलों, कालेजों के शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्राओं सहित यातायात प्रभारी मधुसूदन सिंह नाग, निरीक्षक श्रीमती कविता ध्रुवे एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।