जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शहर के सभी सनातनी बंधुओं द्वारा कल मंगलवार से संध्या 7 बजे से 8 बजे तक श्री राम का हर्ष उल्लास के साथ संकीर्तन किया। जिसमे सभी सनातनी श्रीराम जयराम जय जय राम का पाठ करते हुये सीताराम शिवालय से मेन रोड होते हुए माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में दीप यज्ञ किया और सभी के लिए प्रभु श्रीराम और माँ दंतेश्वरी से सबके शुभ की मंगलक़ामना की।
संकीर्तन सीताराम शिवालय एसबीआई रोड से प्रारंभ होकर श्रीराम चौक से मेन रोड होते हुए गोलबाजार चौक से सीरासार से दंतेश्वरी मंदिर होते हुए गुरुनानक चौक (मिताली चौक) से मेन रोड होते हुए पुनः सीताराम शिवालय मंदिर प्रांगण में जयघोष व शांतिपाठ के साथ संपन्न हुआ। यह संध्या नगर संकीर्तन में सभी सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि प्रति मंगलवार संध्या 7 बजे सीताराम शिवालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। संकीर्तन प्रति मंगलवार अलग अलग से दिशाओं में निकलेगी।
सभी राम भक्त से अनुरोध किया गया कि 7 जनवरी 2025 मंगलवार को पुनः सीताराम शिवालय अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कृपा करें।
संकीर्तन में गणेश दाहिया, संकर गुप्ता, अनिल सामंत, सुरेश गुप्ता, योगेन्द्र कौसिक, नलिन शुक्ला, दामोदर जीडी अग्रवाल, विजय भारत, ईश्वर राव, डा राम मनोज पानीग्राही, तनय पाण्डे, धीरज यादव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही ।