डोंगरगढ़/बस्तर न्यूज
विगत दिनों आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता सत्र 2024-25 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुसरा विकासखंड डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव संभाग दुर्ग की ओर से खेलते हुए बालिका अंडर 17 वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम जानवी साहू ने दर्ज कराया। राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में जानवी साहू का चयन होने के उपरांत प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से आज रवाना हुई।
इस अवसर पर शासकीय स्कूल मुसरा के प्रभारी प्राचार्य कौशल राम चंद्रवंशी, व्यायाम शिक्षक भागचंद लिल्हारे, समस्त शिक्षकगण तथा मुसरा के समस्त ग्राम वासी, सरपंच कँवल निर्मलकर, स्पोर्ट्स एकेडेमी ऑफ़ मुसरा के कराते खिलाड़ी एवं मुख्य प्रशिक्षक सेन्साई संजय ठाकुर ने जानवी साहू को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने और दिल्ली में अपना बेहतर प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ को पदक जीतने की अग्रिम शुभकामनाये दी।