जगदलपुर

नेहरू छात्रावास में एनएसयूआई के द्वारा बाल दिवस मनाया गया

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर बस्तर जिला एनएसयूआई जिला महासचिव लोकेश चौधरी के नेतृत्व में बस्तर की पुरानी धरोहर मोतीलाल नेहरू छात्रावास में जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाल दिवस मनाया गया। नेहरू जी को छात्रों से अधिक लगाव था । नेहरू जी का जन्मदिन छात्रवास में बनाने का मुख्य कारण यहां भी है, कि भाजपा की नई सरकार पूर्वजो के नाम की संपत्ति का भी रख रखाव नही कर पा रही l छात्रावास में बाहर से आये छात्रों के लिए बनाया गया था । जहाँ छात्रों को छत मिल सके और वो पढ़ाई कर सके परंतु नेहरू जी के प्यारे बच्चे आज अभाव में रहने के लिए विवश है। नेहरू जी के जन्मदिन पर उन्हें याद किया गया और बच्चों के संग उनकी कुछ बातों पर प्रकाश डाला गया।

युवा काँग्रेस व पूर्व एनएसयूआई जिला कार्य. अध्यक्ष अंकित सिंह ने छात्रों के साथ नेहरू जी के बारे में जानकारी साझा की और प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू जी के स्वर्णिम कार्यकाल की जानकारी बच्चों को दी।

इस दौरान एनएसयूआई के आशय अग्रवाल, दुशाल काले, हर्षवर्धन शर्मा, अनस अली, अंसा यादव, ओमप्रकाश अन्य साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *