जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर असली के रूप में उपयोग करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति विगत 6 महीने से शहर के बहादुरगुडा में तारा गुप्ता के मकान में किराये में रह रहे हैं, जिन लोगो के द्वारा फर्जी तरीके से कक्षा पाँचवी, आठवीं, दसवीं का फर्जी कूटरचित स्कूल प्रमाण पत्र तैयार करते हुए, जगदलपुर का स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाये है, और उक्त निवास प्रमाण पत्र को असली के रूप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न खाली सरकारी पदों में नियुक्ति हेतु आवेदन कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में उनि. अरुण मरकाम, सउनि. दिनेश उसेंडी, आरक्षक भैरव सिन्हा, प्रकाश नायक आदि की टीम तैयार कर मुखबिर के निशानदेही में बहादुरगुडा राजेंद्र नगर वार्ड में स्थित तारा गुप्ता के किराये के मकान में जाकर दबिश दी गई। जहा पर दो लडके मिले, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम अनुज यादव पिता शिरी यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सुल्तानपुर काजीपुर, अजय यादव पिता राजेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी शाहपुर मौनाथ भजन मऊ उत्तर प्रदेश का होना बताये तथा सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करना बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कॉम्पीटिशन ज्यादा होने से पिछले कुछ समय से शहर में आकर रहना तथा जगदलपुर के स्कूल के नाम से फर्जी तरीके से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर चल करते हुए छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं ।
उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बोधघाट में 419, 420, 467, 471, 474, 120(B) ,lPC के अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।