जगदलपुर खेलकूद

युवराज का विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में हुआ चयन, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त संस्था आईएफएमए की भारत में मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्युथाई एसोसिएशन इण्डिया के तत्वावधान में भारतीय म्युथाई दल 12 से 19 सितम्बर तक पैरागांन हॉल, सियाम पैरागान बैंकाक थाइलैंड में अयोजित विश्व म्युथाई चैंपियनशिप में भाग लेने 11 सितम्बर को कलकत्ता से बैंकाक थाईलैंड के लिए रवाना होंगे।

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि दूरस्थ बस्तर अंचल से गत सात वर्षो से अपने वजन वर्ग में म्युथाई चैंपियन जगदलपुर निवासी 15 वर्षीय युवराज सिंह राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेंगा । युवराज छत्तीसगढ़ राज्य से एकमात्र चयनित खिलाड़ी है, जो इस विश्व चैंपियनशिप में भाग लेगा। युवराज के पिता राजेंद्र सिंह राजपूत भी अपने पुत्र के साथ भारतीय म्युथाई दल के साथ पालक के रूप में बैंकाक थाइलैंड जा रहे हैं। चूंकि युवराज नाबालिक है नियमानुसार पिता के संरक्षण में युवराज को जाने की अनुमति है ।

युवराज ने गत वर्ष 2022 को मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड यूथ म्युथाई चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता था। 25 सदस्यीय भारतीय म्युथाई दल में 17 खिलाड़ी, 01 कोच, 01 मैनेजर, 04 रेफरी, अध्यक्ष, सचिव फेडरेशन ऑफिसियल शामिल हैं । भारतीय म्युथाई फेडरेशन के महासचिव श्रीराम चौधरी, अध्यक्ष परशंजित के नेतृव में बैंकाक थाईलैंड जा रहा है ।

युवराज का भारतीय टीम में चयन होने पर बस्तर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव, योगेन्द्र पाण्डे, राणा घोष, यशवर्धन राव, कविता, मकसूदा, सुमन राव, नवीन कुमार, शालेंद्र कुमार, कोच अब्दुल मोईन ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *