जगदलपुर Crime

अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर बस्तर पुलिस ने की कार्यवाही

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हिरलभाठा सिवनी में कुछ व्यक्ति तास के 52 पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में प्र.आर. सुन्दर बघेल, किशोर गुप्ता, बबलू ठाकुर, आर. छबी सोम, सरोज सेठिया, संदीप सलाम, अशोक खाखा, प्राणसाय कुजूर आदि की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा मौका स्थान पहुंचकर घेराबंदी कर दो अलग अलग जगह से आठ जुआरियाओ पकड़ा गया। जिनके कब्जे से नकदी रकम 6340 रूपये एवं तास के 104 पत्ते, 8 नग मोबाइल चार्जिंग, टार्च छोटा 2 नग को मौके पर जप्त किया गया। आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 3(2) छग जुआ (प्रतिषेध) अधि- 2022 का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *