जगदलपुर

द्वितीय वर्षगांठ पर राग द म्यूजिकल ग्रुप ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

राग द म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ पर 15 अगस्त को बहुत ही भव्यता के साथ शहर के टाउन हॉल में राग उत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती सफीरा साहू महापौर, संजय पांडे भाजपा नेता, प्रशांत ठाकुर कमांडेंट पांचवी बटालियन, रेखचंद जैन पूर्व विधायक, सुनील जैन एवं ग्रुप के संरक्षक नीटू भदोरिया, सुरेश जैन, अध्यक्ष, बीजू विश्वास उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति गर्ग, श्रीमती वंदना झा, सचिव प्रशांत दास की उपस्थिति में हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात ग्रुप के इन दो सालों में किए गए कार्यों को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांशी शुक्ला द्वारा देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों से किया गया । जिसके बाद सभी कलाकारों ने देशभक्ति तथा हिंदी गीतों की लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। जिसमें प्रशांत दास, सुरेश जैन, जगदीश कुंतल, समीर जैन, बीजू विश्वास, प्रियंका वैद्य, प्रथा दुबे, शारोन सिंह, मो सलमान, योगेश चंद्र मौर्य, चंद्रभान, मनीष श्रीवास्तव, प्रवीर पॉल, निशांत और यश ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुत दी । कार्यक्रम मे सभी कलाकारों ने देर रात तक समां बांधे रखा जिसमें सभी दर्शकों ने खूब आनंद उठाया ।

शहर के रंगकर्मी विक्रम सोनी का सम्मान भी ग्रुप के द्वारा किया गया । जिन्होंने बस्तर की हल्बी लिपि तैयार की है। विक्रम सोनी को मुख्य अतिथियों द्वारा श्रीफल, साल , मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जयपुर से आए हुए आर्केस्ट्रा ग्रुप संतोष राव एवं टीम के द्वारा बेहतरीन वाद्य यंत्रों को बजाकर लोगों को अपना दीवाना बना दिया। जिसमें ग्रुप के गिटारिस्ट बेनी ने भी साथ दिया।

कार्यक्रम में किशोर पारख, जीएस मनमोहन, सुषमा झा, करमजीत कौर, विश्व मोहन मिश्रा, अनीता श्रीवास्तव, बिजली वैद्य, सावित्री महापात्र, राजेश सिंह, सुबीर नंदी, राजकुमार डोंगरे, महेंद्र पांडे, संतोष दानी, हेमू उपाध्याय, सुधीर पांडे, धर्मेंद्र शर्मा, रूपेश झा, कमल विश्वास, कुक्की जारी, प्रकाश रावल, राजेश दास, संजीव नादन, संतोष मोहंती, भूमिका निषाद, शंकर नानकानी, प्राची सोलंकी, रीना पंजिया, ललिता भारती, दीपक वाधवानी, राजेश महंत, पवन खत्री, शालिनी जोशी, सुरेश दलाई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, संगीत प्रेमी उपस्थित थे ।
मंच संचालन ग्रुप की उद्घोषिका श्रीमती वंदना झा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *