जगदलपुर/बस्तर न्यूज
आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य की उपस्थिति में कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा मिनी माता की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर ममतामयी मिनी माता के महिलाओं व देश के प्रति उनके योगदान को याद किया गया व श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ममतामयी मिनी माता का जन्म वर्ष 1913 में असम के नुवागांव के ग्राम जमुनामुख में हुई थी। इनका विवाह छत्तीसगढ़ के एक सतनामी समाज के गुरु अगमदास हुआ। विवाह के बाद पति के साथ राष्ट्रीय आंदोलन, दलितोत्थान और समाज सुधार गतिविधियों में भागीदारी की। वर्ष 1952 पति की मृत्यु के बाद रिक्त संसदीय क्षेत्र सारंगढ़ के उपचुनाव में विजयी होकर छत्तीसगढ़ क्षेत्र की प्रथम महिला सांसद बनी। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंडल की मिनी माता अध्यक्षा रहीं। 11 अगस्त 1972 को भोपाल से दिल्ली जाते हुए पालम हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटना में मिनी माता की मृत्यु हो गई। छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी स्मृति में महिला उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिनी माता सम्मान वर्ष 2001 में किया है ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखचन्द जैन, वरिष्ठ कॉंग्रेसी हनुमान द्विवेदी, रविशंकर तिवारी, नरेंद्र तिवारी, हरिशंकर सिंह, मोइन खान, महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, चंपा ठाकुर, पार्षद रसीद खान, कोमल सेना, ललिता राव, ज़ाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, असीम सुता, संदीप दास, शादाब अहमद, विक्रांत सिंह, लव मिश्रा, उस्मान रज़ा, नीलम कश्यप, अपर्णा बाजपेयी, एस नीला, पापिया गाईन, माही श्रीवास्तव, सुलो कशयप, शेख अयाज खान, चंदू, प्रमिला दुग्गा, ललिता बेसरा, जयबति ठाकुर आदि मौजूद रहे ।