जगदलपुर

गवाही से नाराज हत्या का आरोपी ने भाभी पर किया जानलेवा हमला

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

थाना बोधघाट में किस्मत अली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2014 में आरोपी राज नाग अपने भाई राजू नाग की हत्या किया था जिसमे प्रार्थी की पत्नी की गवाही देने से आरोपी को 10 वर्ष की सजा हुई थी, जिसमे सजा पूर्ण होने से वर्ष 2023 में रिहा हुआ हैं तथा प्रार्थी की पत्नी से द्वेष की भावना रखता था, कल रात को आरोपी राज नाग प्रार्थी के घर आकर प्रार्थी की पत्नी को मेरे खिलाफ गवाही दी थी, आज तुझे जान से मार दूंगा कहते हुए अपने पास रखे धारदार हथियार चाकू को निकलकर कमलावती के सीने के ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे कमलावती गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, रिपोर्ट पर थाना बोधघाट द्वारा तत्काल अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में उनि. अरुण मरकाम, स.उ.नि. कांतो पानी, प्र.आर. प्रकाश मनहर, आरक्षक भैरव सिन्हा, होरी लाल आर्मो, प्रकाश नायक आदि की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा फरार आरोपी राज नाग को भागते हुए गंगामुंडा तालाब के पास से पकड़ा गया जिससे घटना के संबंध में पुछताछ करने पर कहा कि अपने खिलाफ भाभी द्वारा दिए गए गवाही से क्षुब्ध होकर बदला लेने के उद्देश्य से पीड़िता अपनी भाभी तथा साथ रह रहे पुरूष पर धारदार चाकू से जान से मरने के नियत से वार करना बताया ।

घटना में प्रयुक्त चाकू को मौके से जप्त किया गया, आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से उसे गिरफ्तार कर धारा 109, 296, 115(2), 351(2) BNS के तहत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *