जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शहर के मेरी आवाज मेरी पहचान म्यूजिकल ग्रुप ने सिरहासार भवन में याद ए रफी व किशोर नाइट का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय पांडे, विशिष्ट अतिथि दीप्ति पांडे, सुरेश गुप्ता एवं कमांडेंट प्रशांत ठाकुर रहे। शहर के गायक कलाकारों ने मशहूर पार्श्व गायक स्व. किशोर कुमार व स्व. मोहम्मद रफी के गीतों की प्रस्तुति दी। देर रात तक चलते रहे कार्यक्रम में श्रोता जमे रहे।
आर.पी.पाल, एम. बी. मंजूषा, आभा सामदेकर, नरेश संकट, आशा सोनी, एम. वी. बिट्टू, एल. पी. सोनी, जी वी एस राव, ज्योति लागु, संजय सिंह, भास्कर पांडे, दीपक वाधवानी, दीपलता उइके, संगीता सिंह आदि ने अपनी गीतों की प्रस्तुति दी। संचालन अभय सामदेकर एवं दीपक वाधवानी ने किया।
इस दौरान राजीव नारंग, मंजू पॉल, सुषमा झा, ममता सिंह राणा, शिव प्रकाश सीजी, ज्योति गर्ग, राहुल सिंह, जगन्नाथ साहा, किशोर पारख, नरसिंग राव, नरेंद्र पाणिग्रही, प्रकाश रावल, श्रेयांश जैन, वंदना पॉल, अफजल अली, राजेश सिंह, जगदीश कुंतल, महेंद्र महापात्र, पवन खत्री, अल्का सेंगर, गाजिआ अंजुम, राजेश महंत, राजेश त्रिपाठी, नीता पंड्या, तारा चंद राजपूत, मनीष मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, गौर नाथ नाग, राम साहा सहित अन्य मौजूद थे।