जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में आज शहर के वीर सावरकर वार्ड में वार्ड सम्पर्क कार्यक्रम लगाया गया । लोगों की समस्याओं से रूबरू होने और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की जानकारी देने के लिए कांग्रेस का वार्ड सम्पर्क कार्यक्रम अभियान शुरू किया गया है। वीर सावरकर वार्ड के रहवासियों ने वार्ड में व्याप्त समस्याओं कि जानकारी दी। यहां सफाई व्यवस्था के साथ साथ पेयजल समस्या भी सामने आई। रहवासी के अनुसार इस वार्ड में अब तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।जलभराव कि समस्या हमेशा बनी रहती है वही वार्ड की सड़क का अभी तक विस्तारीकरण नही हुआ है, साथ ही वार्ड में माता मंदिर की छत भी जर्जर हो चुकी है। जिसको लेकर वार्डवासियों ने निगम प्रशासन से गुहार भी लगाई । परन्तु आज पर्यंत तक कोई भी समाधान कार्य नही हुआ, जिसके चलते लोगों में पार्षद के प्रति आक्रोश भी देखा गया।
जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कोंग्रेस जनहित की लड़ाई हेतु हमेशा संघर्षरत रही है । और अगर आपके वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो समाधान हेतु कोंग्रेस निगम का घेराव अवश्य करेगा ।
वही पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन वार्डवासियों से समस्याओं से अवगत पश्चात कहा, आपकी प्रत्येक समस्या के लिए कोंग्रेस पार्टी वार्ड से लेकर निगम तक की लड़ाई लड़ेगी । जलभराव, सड़क विस्तारीकरण, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए कोंग्रेस पार्टी पुरजोर प्रयास करेगी ।
इस दौरान राजेश राय, लता निषाद, अजय बिसाई, रामशंकर पिल्ले, नीरज देवांगन, पी. दंतेश्वर, मनीष उर्फ़ गुड्डा, आभाष मोहंती, प्रशान्त जैन, साईमा अशरफ़, एस. नीला आदि मौजूद रहे।