जगदलपुर

शहर विकास को छोड़ सिर्फ प्रधानमंत्री का यशोगान कर रहे महापौर : सुशील मौर्य

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज नगर निगम की सामान्य सभा को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी के द्वारा संबोधित किया।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य सभा जनहित के मुद्दों सहित शहर विकास और जनता की समस्याओं का निराकरण करने किया जाता है। किन्तु महापौर संजय पांडे शहर विकास को छोड़ सिर्फ और सिर्फ जीएसटी उत्सव मनाकर केवल प्रधानमंत्री के नाम का जाप कर रहे है। जबकि पिछले सामान्य सभा में कई हमारे सभी सम्मानित सदस्यों ने जनहित के मुद्दों को उठाया था बिना किसी का अपमान किए। महापौर को जनता और जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, महापौर सिर्फ फोटो खींचाने और अपनी राजनीति चमकाने से मतलब है यदि शहर की जनता से किसी भी प्रकार का कोई सरोकार होता तो आज सामान्य सभा में जनहित के मुद्दों पर चर्चा होती। जीएसटी के माध्यम से भाजपा सरकार ने पूरे 8 वर्षों तक देश की जनता को लूटा है।और देश की जनता यह भी जान चुकी है की वोट चोरी से आपने सरकार बनाया है जिसका प्रमाण हिंदुस्तान के सारे मीडिया के सामने हमारे नेता राहुल गांधी ने रख दिया है।

नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने पत्रवार्ता को संबोधित कर कहा कि सामान्य सभा में शहर की नागरिकों की समस्याओं को लेकर उनके जरूरतों को लेकर शहर के अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था की अंतर्गत मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर दलपत सागर में स्वीकृत राशि को लेकर और अन्य विषयों को लेकर सामान्य सभा की प्रक्रिया होती है। परंतु महापौर अपने आकाओं को खुश करने के लिए सामान्य सभा का सिर्फ दुरुपयोग कर रहे हैं। जिस जीएसटी से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश की जनता को 8 वर्षों तक लुटा है और इस लुट के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देकर हम देश की जनता का अपमान नही कर सकते। महापौर संजय पांडे ने शहर की जनता का अपमान किया है, उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए।

इस प्रेसवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, प्रभारी महामंत्री, पार्षद जाहिद हुसैन, जावेद खान, गौरनाथ नाग, विक्रम सिंह डांगी, निकेत झा, रविशंकर तिवारी, पार्षद सुशीला बघेल, अफरोज बेगम, राकेश मौर, सूर्यपानी, शुभम यादव, गौतम पाणिग्रही, लोकेश चौधरी, जयानाग, मनप्रीत कौर डांगी, संध्या मोहंती, ज्योस्टीन भवानी, अनुराग महतो, पूर्व पार्षद बी ललिता राव, अंजना नाग, सायमा अशरफ, रामकृष्ण, एस नीला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *