जगदलपुर/बस्तर न्यूज
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के लोकसभा क्षेत्र 10 बस्तर (अ.ज.जा) हेतु लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम के अनुसार जिला बस्तर में प्रथम चरण में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएगें। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला बस्तर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार लोकसभा क्षेत्र 10 बस्तर (अ.ज.जा) हेतु लोकसभा निर्वाचन 2024 में निम्नांकित समय सारणी के अनुसार प्रथम चरण में निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे ।
निर्वाचन कार्य निर्धारित तिथि
अधिसूचना का प्रकाशन 20 मार्च 2024
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024
नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च 2024
नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024
मतदान की तिथि 19 अप्रैल 2024
मतगणना की तिथि 04 जून 2024
तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा 06 जून 2024
इस के साथ ही लोकसभा 10- बस्तर अंतर्गत 97 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा। लोकसभा 10- बस्तर अंतर्गत 8 दिव्यांग मतदान केंद्र एवं 31 युवा मतदान केंद्र बनाये जा रहे हैं । लोकसभा निर्वाचन 2024 में शिफ्टिंग किये जाने वाले मतदान केन्द्रों की संख्या 234 है ।