जगदलपुर/बस्तर न्यूज
चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। जबकि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा । पहले चरण में छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों में चुनाव होंगे । वही दूसरे चरणों में 30 राज्यों में चुनाव होंगे। देश में कुल 7 चरणों में लोक सभा चुनाव होगा । इस के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है । प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब सरकारी कार्यक्रमों समेत अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 10.5 लाख पोलिंग बूथ, 55 लाख ईवीएम, 97 करोड़ कुल मतदाता, 1 करोड़ 82 लाख नए वोटर हैं। जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं। 85 लाख नई युवतियां पहली बार वोट करेंगी। 85 साल के 2 लाख 18 हजार वोटर हैं। जो अपने मत का प्रयोग करेंगे। देश में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता जबकि 47.15 करोड़ महिला मतदाता हैं। 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं।
# पहला चरण : 19 अप्रैल
# दूसरा चरण : 26 अप्रैल
# तीसरा चरण : 7 मई
# चौथा चरण : 13 मई
# पांचवां चरण : 20 मई
# छठा चरण : 25 मई
# सातवां चरण : 1 जून
# चुनाव नतीजे : 4 जून