दंतेवाड़ा खेलकूद

9वी ऑल इंडिया पुलिस गेम्स गुवाहाटी में 24 जून से शुरू

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज

असम पुलिस प्रशासन द्वारा 24 जून से 30 जून तक गुवाहाटी में 9 वी ऑल इंडिया पुलिस गेम का आयोजन कर रही है । जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस विभाग में कार्यरत खिलाड़ी अपना जौहर दिखने आए हुए है। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम भी हिस्सा ले रही है। टीम में जूडो, ताइक्वांडो, वूशु तथा पेंचक स्लाट मार्शल आर्ट के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश पुलिस खिलाड़ी ताइक्वांडो खेल में संदीप साहू, संतोष धीवर, वूशु खेल में कोच जे. पी. राजू के मार्गदर्शन में लवन ठाकुर, अभय कुमार मिश्रा, मनीष यादव, सुनील सिलवाल, पेंचक स्लाट खेल में कोच परमजीत सिंह के मार्गदर्शन में पिलाराम साहू, अशीष शर्मा, सत्येंद्र कुमार कुर्रे, इमरान आलम व महिला खिलाड़ी रेहाना फातिमा, देवकी देवांगन, नंदिनी यादव और जूडो खेल में कोच शेख शरीफ़ व विजय नाग के मार्गदर्शन में पंकज कुमार, प्रदीप बघेल, भुवन नागे, जी. समुएल, अभय यादव, इमरान आलम, नंदकिशोर देवांगन, देवकी देवांगन आदि खिलाड़ी विभिन्न मार्शल आर्ट खेलों में भाग लेकर अपने प्रदेश के लिए मैडल जीतने में जोर आजमाइश करेंगे।

वही जूडो खेल के खिलाड़ी पंकज कुमार आरक्षक बैच नंबर 1268 दंतेवाड़ा पुलिस विभाग में कार्यरत है, जो पदस्थापना से पूर्व जिला जूडो संघ के सचिव/प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी के मार्गदर्शन में जूडो का प्रशिक्षण ले रहा था। तथा वर्तमान में भिलाई में प्रशिक्षण लेकर ऑल इंडिया पुलिस गेम्स के लिए चयनित हुआ है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल, यातायात नसरूल्ला सिद्दकी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति आशा सेन, उप पुलिस अधीक्षक रूचि वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अंजू कुमारी, उप पुलिस अधीक्षक आशीष नेताम, रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल तथा जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा के प्रशिक्षक विजेंद्र नाथ ठाकुर, भाग्य कुमार, ज्वाला सिंह ठाकुर, निकेत भगत, अनीश वेको आदि ने जूडो खिलाड़ी पंकज कुमार को राष्ट्रीय पुलिस गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *