जगदलपुर/बस्तर न्यूज
आगामी लोकसभा चुनाव, होली, राम नवमी और गुड फ्राइडे त्यौहारों के मद्देनजर बस्तर पुलिस शांतिपूर्ण त्यौहार सम्पन्न कराने जुटी है। होली पर्व पर सीसीटीवी के माध्यम से हुडदंगियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। मुखौटा पहनना और तेज आवाज डीजे प्रतिबंधित है। 3 सवारी मोटर साइकिल, नशा कर वाहन चलाने पर वाहन जप्त की कार्रवाही की जाएगी। अंदारूनी मुहल्लो पर भी पुलिस पैदल पेट्रोलिंग करेगी। जिला एवं पुलिस प्रशाशन हाई अलर्ट मोड पर है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शहर के समस्त पार्षद एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से शांति समिति बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में एएसपी माहेश्वर नाग, डीएसपी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना प्रभारी बोधघाट की उपस्थिति में शहर के एसडीएम, समस्त पार्षद, सभी धर्म प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व के दौरान शहर में किसी भी विषम परिस्थति में आपसी समन्वय से शांति व्यवस्था स्थापित कर सहयोग प्रदान करने आग्रह की गई। बस्तर पुलिस के साथ मिलकर शहर में होली पर्व मनाने सहमति व्यक्त किये है। बस्तर एसपी ने होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देते हुये शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील एवं आग्रह की है।