जगदलपुर/बस्तर न्यूज
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में निरी. टामेश्वर चौहान, सउनि सतीश यादव, प्रधान आरक्षक धरम कश्यप आदि की टीम गठित की गई थी। आज मुखबिर सूचना मिला की दो व्यक्ति होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 k w 3291 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास नाकाबंदी कर आरोपी मनोरो नाग पिता स्वर्गीय अर्जुन नाग जाति गदबा उम्र 27 वर्ष, मोनूनाग पिता स्वर्गीय अर्जुन नाग जाति गदबा उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी इतवारी बाजार इंदिरा वार्ड जगदलपुर पकड़े गए । जिसके कब्जे से 24 नग बडवाईजर कैन बियर,36 नग हंटर प्लैटिना स्ट्रांग बियर ,कुल जुमला 60 नग अंग्रेजी शराब बियर 30 लीटर कीमती 8160 रुपया ,एक नग मोटर साइकिल होंडा शाइन को जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 34( 2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
एसपी के निर्देश पर ट्रको को किया गया लॉक
आज पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में सड़क में खड़े वाहन से होने वाले दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा एनएच हाईवे एवं अन्य मार्गो के किनारे अवैध पार्किंग करने वाले भारी वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर चालानी कार्यवाही किया गया।
इस दौरान शहर के विभिन्न मार्ग एनएच 30, गीदम रोड, आड़ावाल रोड, बोधघाट रोड़ इत्यादि क्षेत्र पर अनधिकृत रूप से खड़े 35 ट्रको एवं अन्य वाहनों पर कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी आभिजीत भदौरिया के अतिरिक्त एएसआई राजकुमार आडिल, एएसआई प्रवीण जोशी, एएसआई परिमल दास एवं यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी मौज़ूद रहे।