जगदलपुर

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राम भक्तों को किया गया सम्मानित

जगदलपुर/बस्तर न्यूज 

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के सिरहासार चौक के समक्ष 1008 श्री हनुमत मंत्र का अखंड जाप किया गया । साथ ही यज्ञ, हवन, हनुमान चालीसा तथा हनुमान जी की आरती की गई । सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ लिया। पतंजलि योग समिति द्वारा इस आयोजन के शुभ अवसर पर रामनवमी के दौरान नगर के चौराहों पर सजावट कर राम दरबार की स्थापना कर भक्तिमय माहौल बनाया था, उन सभी संस्थाओं संगठनों के सभी राम भक्तों का भगवा गमछा पहना कर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मूर्तिकार कुबेर गुप्ता तथा श्रीमती प्रभा गुप्ता सहित अमित विश्वकर्मा का सम्मान किया गया । जिन्होंने 2015 से लगातार मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने विशाल तोरण खंभ बनाकर मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण को सजाते आ रहे हैं ।इस आयोजन में जिन संस्थाओं का सम्मान किया उनमें यूथ हिंदू श्री राम चौक, बजरंगी टोली चांदनी चौक,सनातन शक्ति बलिराम चौक, राम राज्य सिरासार चौक, सनातन धर्म महासभा राम दरबार सीरासार भवन, माहेश्वरी समाज जिन्होंने मिताली चौक में राम दरबार की सजावट करने के लिए दिया गया। इस महा अनुष्ठान में मां शारदा परिवार तथा मां संतोषी जनकल्याण समिति परचनपाल के सदस्यों का इस आयोजन तथा पूजा में विशेष सहयोग रहा जिसके लिए उन सबको सम्मानित कर पतंजलि योग के सत्संग समिति के प्रभारी श्रीमती आभा सामदेकर, अभय सामदेकर और पूरी टीम को जिन्होंने 1008 बार हनुमत हनुमत मंत्र का सस्वर जाप करवाया और चालीसा तथा आरती भी कराई उनको भी सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में श्रीमती मंजू लुंकड़, श्रीमती शुक्ला दास, अनुष्का साहू ,श्रीमती पदमा विसोई, श्रीमती कुसुम, श्रीमती आभा सामदेकर, श्रीमती पल्लवी, श्रीमती मुन्नी सिंह, श्रीमती किरण दीवान, श्रीमती राजेश्वरी, श्रीमती दीप्ति, गौरी चावड़ा ,श्रीमती अनीता ,श्रीमती वैभवी, कुमारी दीप्ति, कुमारी निशा , शक्ति सिंह चौहान, रमेश चावड़ा, जे बी सिंह, रमापति दुबे, शम्मी कपूर, पवन मोदी, देवी चंद चोपड़ा, प्रकाश बाफना, संजय जैन, गणेश दहिया, आसमान मुचाकी, गिरिजा आचार्य, गोपाल पांडे, अनिल शुक्ला, हरि प्रसाद राव, वैभव यादव, गजेंद्र देवांगन, गुड्डू पाणिग्रही, राजेश चावड़ा, अरुण त्रिपाठी डा मनोज पानीग्राही आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *